देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी और हीट वेव का कहर मचा हुआ है। यूपी, बिहार, छत्तीसगढ़, राजस्थान समेत तमाम राज्यों में पारा रोजना 40 डिग्री सेल्सियस पार होता दिखाई दे रहा है। ऐसे मौसम से अभी तक कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है।
गर्मी के कारण छोटे बच्चों की तबियत बिगड़ने की अधिक सम्भावना है इसी को देखते हुआ कई राज्यों में गर्मी की छुट्टियाँ बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए गए। इस आर्टिकल में हम जानकारी देने वाले है कि किन राज्यों में गर्मी की छुट्टियाँ बढ़ाने की घोषणा की गई है।
राजस्थान में गर्मी की छुट्टियाँ
राजस्थान में स्कूलों में 30 जून तक गर्मी की छुट्टियां हैं, 1 जुलाई 2024 से स्कूल शुरू होने वाले है।
उत्तरप्रदेश में गर्मी की छुट्टियाँ
उत्तर प्रदेश में स्कूलों में 28 जून तक गर्मी की छुट्टियां बढ़ाई गई हैं, 30 जून या 1 जुलाई 2024 से स्कूल शुरू होने वाले है।
दिल्ली में गर्मी की छुट्टियाँ
दिल्ली में स्कूलों में 30 जून तक गर्मी की छुट्टियां हैं, अगर गर्मी कम होती है तो 1 जुलाई 2024 से स्कूल शुरू हो सकते है।
छत्तीसगढ़ में गर्मी की छुट्टियाँ
छत्तीसगढ़ में स्कूलों में 25 जून तक गर्मी की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं।
पंजाब और हरियाणा में गर्मी की छुट्टियाँ
पंजाब और हरियाणा में भी स्कूल 30 जून तक बंद रहेंगे. पंजाब सरकार ने भी गर्मी के मद्देनजर समर वेकेशन बढ़ाने का ऐलान पहले ही कर दिया था। इन राज्यों में भी स्कूल एक जुलाई को खुलेंगे, ऐसी उम्मीद है।
बिहार में गर्मी की छुट्टियाँ
बिहार के स्कूलों में गर्मी की छुटि्टयां 18 जून तक ही हैं यहां 19 जून से स्कूल खुलने हैं। हालांकि भीषण गर्मी के मद्देनजर शिक्षक संघ छुट्टी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं इस बीच पटना और गया जिलों के डीएम ने स्कूल 19 जून तक बंद रखने के आदेश दिए हैं।