राजस्थान के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियाँ घोषित हो चुकी है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग के द्वारा संशोधित शिविर पंचांग जारी किया गया जिसमें सभी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियाँ 17 मई से 30 जून 2024 तक रहेगी।
संशोधित शिविर पंचांग के अनुसार सभी सरकारी स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया 1 मई से शुरू हो चुकी है। शिक्षा विभाग एक द्वारा सभी संस्था प्रधानों को दिशा निर्देश दिए गए है कि 7 मई को विद्यालय स्तर पर तथा जिला समान परीक्षा योजना के अंतर्गत आयोजित वार्षिक परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिए जाए।
बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम बाद में जारी किये जायेंगे। अभी सभी विद्यालयों में पहली कक्षा में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है और अन्य कक्षाओं में प्रवेश वार्षिक परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद 7 मई के बाद शुरू होंगे। यानि मई महीने में सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में नया शिक्षण सत्र 2024-25 शुरू जायेगा।
एक महीने से अधिक रहेगी छुट्टियाँ
प्रदेश के सभी विद्यार्थी गर्मियों की छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार कर रहे है क्योंकि यह साल की सबसे लम्बे छुट्टियाँ होती है और सभी विद्यार्थी इन छुट्टियों में भरपूर मजे करते है।
बता दें कि राजस्थान की सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 17 मई से शुरू होंगे और 30 जून 2024 तक अवकाश रहेंगे। इसके बाद 1 जुलाई 2024 से विद्यार्थियों को स्कूलों में उपस्थित होना होगा।