भारत में हर साल भाई-बहन का स्नेह, प्यार और बंधन का त्यौहार रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर राज्य सरकार हर साल महिलाओ के लिए बसों में फ्री यात्रा रखती है। इस साल भी सरकार ने राज्य पथ परिवहन निगम श्रेणी की समस्त बसों में फ्री यात्रा का ऐलान कर दिया है।
रक्षाबंधन का त्यौहार इस साल 19 अगस्त को मनाया जाएगा। यानी की इस साल सावन की पूर्णिमा को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा। जैसा की हम जानते है रक्षाबंधन के दिन महिलाए अपने भाई को राखी बांधने के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर यात्रा करके जाती है।
इसी को देखते हुए भजन लाल सरकार ने इस साल भी महिलाओ को बड़ी सौगात दी है। महिलाओ को सरकारी बसों में फ्री यात्रा करने की घोषणा कर दी है। महिलाए अब रक्षाबंधन के दिन फ्री में यात्रा कर सकेगी।
राज्य सरकार सरकारी बसों में महिलाओ को देगी फ्री यात्रा
राजस्थान सरकार ने महिलाओ को रक्षाबंधन के त्यौहार पर फ्री यात्रा देने का आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश में बताया गया है की दिनांक 19 अगस्त 2024 को रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश की समस्त महिलाओ और बालिकाओ को प्रदेश की राज्य पथ परिवहन निगम की समस्त श्रेणी की बसों (वातानुकूलित, वॉल्वो और अखिल भारतीय अनुज्ञा पत्रों पर संचालित बसों के अतिरिक्त) में निःशुल्क यात्रा प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान की जाती है।
फ्री यात्रा की सुविधा राजस्थान की सीमा के अंतर्गत ही रहने वाली है। राज्य सीमा से बाहर यात्रा करने वाली महिलाओ को अपना किराया भरना होगा। इस आदेश में यह भी बताया गया की परिचालक महिलाओ को ETIM मशीन से टिकिट निःशुल्क जारी करेंगे और किसी कारणवश ETIM मशीन काम नहीं कर रही हो तो निःशुल्क टिकट बुक से टिकट जारी करेंगे।
पिछले साल भी राज्य की गहलोत सरकार ने महिलाओ को रक्षाबंधन के त्यौहार पर फ्री बस यात्रा प्रदान की थी। इस बार भी प्रदेश की भजन लाल सरकार ने महिलाओ के लिए रक्षाबंधन पर फ्री बस यात्रा की सुविधा का ऐलान कर दिया है। इस निःशुल्क यात्रा की सुविधा 19 अगस्त 2024 (केवल एक दिन) के लिए ही मिलेगी। 19 अगस्त को रात्रि 12 बजे तक महिलाए इस सुविधा का लाभ उठा सकती है।
डाक विभाग 10 रुपए में राखी पैक के लिए वाटरप्रूफ डिजाइनर लिफ़ाफ़े दे रहा है
जानकारी के लिए बता दे की इस बार डाक विभाग ने भी रक्षाबंधन पर बहनो के लिए एक विशेष व्यवस्था की है। डाक विभाग ने राखी के डिजाइनर लिफाफे तैयार किए है। यह लिफ़ाफ़े वाटरप्रूफ है ताकि बारिश की वजह से राखी गीली न हो।
बहनो को वाटरप्रूफ डिजाइनर लिफाफे मात्र 10 रुपए में उपलब्ध कराए जा रहे है। डाकघर में राखी के लिफाफों की बिक्री शुरू हो चुकी है। डाक विभाग ने खास और रंगीन लिफाफे तैयार किए है जो की लोगो में काफी लोकप्रिय है।