इस बार रक्षाबंधन का त्यौहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा। सभी बहने अपने भाइयो को राखी बांधने के लिए जाएगी। राज्य सरकार ने प्रदेश की महिलाओ और बालिकाओ के लिए रक्षाबंधन पर सभी सरकारी बसों में फ्री यात्रा का भी ऐलान कर दिया है। महिलाए राज्य की सीमा के अंदर फ्री में यात्रा कर सकेगी।
इसी कड़ी में डाक विभाग ने भी महिलाओ के लिए एक खास व्यवस्था लागू की है। दूर रह रहे भाइयो को अब महिलाए समय पर राखी भेज सकेगी। डाक विभाग की इस योजना से बुजुर्ग महिलाओ, दिव्यांग महिलाओ, शारीरिक रूप से पीड़ित महिलाओ आदि को काफी फायदा मिलेगा। ये महिलाए अपने भाइयो तक राखी भेज सकेगी। आइए जानते है डाक विभाग की इस खास व्यवस्था के बारे में विस्तार से-
महिलाए अब घर बैठे भेज सकेगी राखी और मिठाई
रक्षाबंधन को भाई बहन का पवित्र त्यौहार माना जाता है। इस दिन महिलाए अपने भाइयो को राखी बांधती है और उन्हें मिठाई खिलाती है। इस बार रक्षाबंधन का त्यौहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा।
महिलाए रक्षाबंधन की तैयारियों में जुट गई है। राज्य में ऐसी महिलाए भी होती है जो विकलांग, बुजुर्ग या शारीरिक परेशानी के कारण अपने भाइयो को राखी बांधने के लिए उनके घर नहीं जा पाती है।
इसके अलावा जिन बहनो के भाई दूसरे राज्य, जिलों और विदेशो में रहते है वे भी अपने भाइयो को राखी बांधने के लिए दूर नहीं जा सकती है। इसे देखते हुए डाक विभाग ने एक नई योजना बनाई है।
डाक विभाग बहनो के लिए लिफाफे तो पहले से ही तैयार कर रही है लेकिन इस बार महिलाए मिठाई, अक्षत और अन्य सामग्री के लिए स्पेशल बॉक्स भी बुक कर सकेगी।
महिलाओ को कही जाने की जरूरत नहीं है, पोस्टमेन महिलाओ के घर खुद आकर राखी का लिफाफा और पार्सल बुक करने के लिए आएँगे। वाटरप्रूफ लिफाफे और मिठाई के लिए बुकिंग महिलाए कॉल के माध्यम से कर सकेगी। जानकारी के लिए बता दे की यह सुविधा केवल बांसवाड़ा जिले के लिए है।
बांसवाड़ा जिले के पोस्टमास्टर मनमोहन मीणा ने यह सुविधा शुरू की है। उन्होंने बताया की इसके लिए बुकिंग की सुविधा जल्द से जल्द शुरू कर दी जाएगी।