Post Office Scheme: बेहतर ब्याज देगी पोस्ट ऑफिस की ये सुपरहिट स्कीम, बच्चो के नाम से भी कर सकते है निवेश, जानिए क्या है यह स्कीम और कितना मिलेगा फायदा

हम एक ऐसी बचत स्कीम में निवेश करना चाहते है जिसमे हमे बेहतरीन ब्याज मिले जिससे की बढ़िया रिटर्न मिल सके। यदि आप 5 साल के लिए एफडी करवाना चाहते हो और यह एफडी आप टैक्स फ्री देखकर करवाते हो तो आपके लिए इससे भी बेस्ट ऑप्शन पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम का जिसमे आपका टैक्स भी बच जाएगा और इसके साथ ही 5 साल की एफडी के मुकाबले बढ़िया ब्याज भी मिल जाएगा।

आज हम जिस स्कीम की बात करे रहे है वह है पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम। यह स्कीम एक डिपॉजिट स्कीम है। आप इस स्कीम में 5 साल के लिए पैसे जमा कर सकते हो। इस स्कीम में मौजूदा समय में 7.7 फीसदी की ब्याज दर दी जा रही है। जिससे की आपको मेच्योरिटी पर बढ़िया रिटर्न मिल जाता है। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के बारे में विस्तार से बताने वाले है। आप हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

इस स्कीम में बच्चो के नाम से भी कर सकते है निवेश

  • इस स्कीम का लाभ कोई भी भारतीय नागरिक उठा सकता है।
  • पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में आप अपने बच्चे के नाम से भी खाता खुलवा सकते है।
  • इस स्कीम में 10 साल का बच्चा खुद नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम का लाभ ले सकता है।
  • इस स्कीम में दो से तीन लोग मिलकर आपने ज्वाइंट खाता खुलवा सकते है।

जानिए टैक्स फ्री एफडी पर कहाँ पर इतना मिल रहा है ब्याज

पोस्ट ऑफिस7.5%
स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया6.5%
पंजाब नेशनल बैंक6.5%
बैंक ऑफ इण्डिया6.5%
एचडीएफसी7%
आईसीआईसीआई7%

NSC में कितना कर सकते है निवेश

आप नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में न्यूनतम 1000 रुपए का निवेश कर सकते हो। वही आप इस स्कीम में अधिकतम 100 रुपए के मल्टीपल में निवेश कर सकते हो। इस स्कीम में आप अधिकतम कितने भी पैसे निवेश कर सकते हो। इस स्कीम में अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। यह स्कीम 5 साल में मेच्योर हो जाती है।

इस स्कीम में सलाना आधार पर ब्याज की कम्पाउंडिंग होती है। इसमें आपको गारंटीड रिटर्न मिल जाता है। आपके निवेश के समय में तय की गई ब्याज दर के आधार पर ही इस स्कीम की मेच्योरिटी तक उसी दर से ब्याज दर मिलती रहेगी। अगर बीच में ब्याज दर बदल भी जाए तो भी इसका आपकी ब्याज दर पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

टैक्स छूट का भी लाभ

इस स्कीम में आपको टैक्स छूट का भी लाभ मिल जाता है। आप हर साल 1.50 लाख रुपए की जमा राशि तक के लिए टैक्स छूट प्राप्त कर सकते हो। आप इस स्कीम में अपने जमा कराए गए पैसो को 5 साल बाद ही निकाल सकते हो। हालांकि इस स्कीम में आपको कुछ स्थिति में प्रीमेच्योर क्लोजर का ऑप्शन मिल जाता है जैसे की एकल खाता या ज्वाइंट खाते में किसी भी एक सदस्य की मृत्यु हो गई हो. न्यायालय के आदेश पर, राजपत्रित अधिकारी होने के नाते गिरवीदार द्वारा जब्ती पर।

इस स्कीम को एक्सटेंड भी कर सकते हो

यदि आप इस स्कीम की 5 साल की मेच्योरिटी अवधि पूरी होने के बाद भी इसे आगे भी अगले 5 सालो के लिए जारी रखना चाहते हो तो आप इसके लिए फिर से अपना आवेदन कर सकते हो। इसके बाद आपको ब्याज दर भी नए समय उसी मौजूदा ब्याज दर के हिसाब से दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *