राजस्थान के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए बड़ी अपडेट! स्कूलों में मोबाइल इस्तेमाल को लेकर बड़ी घोषणा हुई है। अब शिक्षक स्कूलों में मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। कार्यालय संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा कोटा संभाग के द्वारा आदेश जारी किए गए है।
आदेश में कहा गया है कि यदि विद्यालय में कोई शिक्षक व कर्मचारी निजी कार्य हेतु मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करता है तो सम्बंधित संस्था प्रधान, सम्बंधित पीईईओ और क्षेत्र के सम्बंधित मुख्य शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।
इससे पहले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी स्कूलों में मोबाइल फ़ोन बैन करने के संकेत दिए थे। मंत्री ने कहा था कि सरकारी स्कूलों में मोबाइल फ़ोन पूरी तरीके से बैन कर दिया जाएगा। स्कूलों में शिक्षक पूरी दिन मोबाइल पर शेयर मार्किट और न जाने क्या क्या देखते है।
शिक्षक फ़ोन में उलझे रहते है जिससे बच्चों को पढ़ाई में नुक्सान होता है। ऐसे में निर्देश दिए गए है कि शिक्षक अब स्कूल में मोबाइल लेकर नहीं जाए। और यदि कोई शिक्षक गलती से स्कूल में मोबाइल लेकर चला जाता है तो प्रिंसिपल को जमा करवाए।
स्कूल के समय में सिर्फ प्रिंसिपल का मोबाइल चालू रखा जाए ताकि कोई इमरजेंसी हो तो प्रिंसिपल को सूचित किया जा सके। इससे बच्चों को पढाई में नुकसान होने से बचाया जा सकेगा।