राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा जल्द 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा। प्रदेश के 20 लाख से अधिक विद्यार्थी बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे है। उन सभी विद्यार्थियों का इंतजार जल्द समाप्त होने वाला है। हाल ही में 10वीं-12वीं बोर्ड के रिजल्ट को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। एनडीटीवी राजस्थान के रिपोर्टर के द्वारा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाशचंद्र शर्मा से बातचीत की और उन्होंने बोर्ड कक्षा के रिजल्ट से जुड़ी अपडेट दी। इस अपडेट के बारे में हम इस आर्टिकल में जानकारी देने वाले है।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव ने रिजल्ट को लेकर ये बात कही
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव ने कहा कि राजस्थान में 10वीं और 12वीं के सभी विषयों के परीक्षा परिणाम इस महीने के आखिर में जारी किये जा सकते हैं। हालाँकि मूल्यांकन का कार्य अभी अंतिम चरन में चल रहा है। मीडिया से बातचीत में सचिव ने कहा कि “12वीं कक्षा के साइंस और कॉमर्स विषय के परिणाम मई के अंतिम सप्ताह या जून के पहले सप्ताह बीच आ सकता है 20 से 30 मई तक 12वीं कक्षा के सभी विषयों के परिणाम जारी हो करने की तयारी है जिसके बाद दसवीं कक्षा के परिणाम जारी किये जायेंगे”
पहले 12वीं फिर 10वीं बोर्ड के परिणाम जारी होंगे
लोकसभा चुनाव के कारण रिजल्ट में देरी हो रही है लेकिन तय समय पर परिणाम जारी करने की कोशिश की जायेगी। बोर्ड सचिव ने बताया कि 12वीं कक्षा के साइंस व कॉमर्स के परिणाम मई के अंतिम सप्ताह या जून के प्रथम सप्ताह में जारी किये जा सकते है। इसके बाद बोर्ड 10वीं कक्षा के परिणाम जारी करेगा।
How to Check RBSE 10th 12th Result 2024
राजस्थान 10वीं 12वीं बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें-
- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in को विजिट करें।
- फिर वेबसाइट के होम पेज पर बोर्ड एग्जाम रिजल्ट 2024 पर क्लिक करें।
- अब राजस्थान बोर्ड 10वीं या 12वीं कक्षा रिजल्ट पर क्लिक करें।
- आपके सामने रिजल्ट का पेज खुलेगा जिसमें विद्यार्थी का रोल नंबर दर्ज करें।
- फिर पिता या माता का नाम दर्ज कर सब्मिट पर क्लिक करें।
- आपके सामने रिजल्ट खुल जाएगा इसको प्रिंट करके सुरक्षित रख लें।