राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड कोर्स में दाखिले के लिए इस वर्ष नोडल एजेंसी को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है। इस वर्ष के लिए बीएसटीसी परीक्षा आयोजित करवाने का जिम्मा वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय को दिया गया है। पिछली बार शिक्षा विभागीय पंजीयक विभाग बीकानेर के द्वारा प्री डीएलएड परीक्षा का आयोजन करवाया गया था।
बता दें कि 2 वर्षीय टीचिंग एजुकेशन कोर्स के लिए प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन कुल 26000 सीटों पर 376 डीएलएड कॉलेज में दाखिले के लिए किया जाता है। प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों को कॉलेज आवंटित किया जाता है। प्रदेश में हर वर्ष बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है।
इस वर्ष के लिए राजस्थान प्री डीएलएड एग्जाम 2024 के लिए आवेदन फॉर्म मई महीने में शुरू हो सकते है और जुलाई या फिर अगस्त महीने में परीक्षा का आयोजन भी करवाया जा सकता है। परीक्षा का आयोजना वीएमओयू के द्वारा करवाया जाएगा। पिछली बार यह परीक्षा 28 अगस्त 2023 को आयोजित हुई थी।
राजस्थान बीएसटीसी के लिए पात्रता
प्रीडीएलएड कोर्स में दाखिले के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है। जिन विद्यार्थियों का 12वीं कक्षा का परिणाम नहीं आया है वे भी आवेदन कर सकते है। लेकिन काउंसलिंग के समय उन्हीं पात्रता प्राप्त करनी होगी।
बीएसटीसी के लिए 28 वर्ष तक की उम्र के विद्यार्थी आवेदन कर सकते है व जो विद्यार्थी आरक्षित वर्गों से है उनको आयु में छूट प्रदान की जायेगी।
राजस्थान बीएसटीसी का नोटिफिकेशन मई महीने में जारी किया जा सकता है। नोटिफिकेशन व आवेदन फॉर्म की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करें।