Life Good Scholarship: 12वीं पास विद्यार्थियों को मिलेगी 1 लाख रुपए की छात्रवृत्ति, यहाँ से करें आवेदन

लाइफ गुड स्कॉलरशिप के तहत 12वीं पास विद्यार्थियों को 1 लाख रुपए की छात्रवृत्ति दी जा रही है। यह स्कालरशिप एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के मेधावी छात्र-छात्राओं को वित्तीय सहायता के रूप में प्रदान की जा रही है। इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई है।

Life Good Scholarship Eligibility

लाइफ गुड स्कॉलरशिप के लिए निम्न पात्रता रखी गई है-

  • छात्रों को देश भर के चुनिंदा कॉलेजों/संस्थानों से स्नातक/स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम (किसी भी शैक्षणिक वर्ष) करना चाहिए।
  • प्रथम वर्ष के छात्रों को अपनी कक्षा 12वीं की परीक्षाओं में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करने चाहिए, जबकि दूसरे, तीसरे और चौथे वर्ष के छात्रों को पिछले शैक्षणिक वर्ष में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करने चाहिए।
  • बडी4स्टडी और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों के बच्चे छात्रवृत्ति में भाग लेने के पात्र नहीं हैं।
  • मेधावी छात्रों, महिला छात्रों और उन छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 8 लाख रुपये से अधिक नहीं है।

Life Good Scholarship Benefits

छात्रवृत्ति निधि का उपयोग शैक्षणिक-संबंधित खर्चों के लिए किया जा सकता है, जिसमें परीक्षा शुल्क, छात्रावास शुल्क, ट्यूशन शुल्क, किताबें, स्टेशनरी, यात्रा व्यय, डेटा योजना, लैपटॉप/टैबलेट खरीद, भोजन और आवास आदि शामिल हैं।

Life Good Scholarship Documents Required

  • विद्यार्थी की कक्षा 12वीं की मार्कशीट और पिछले वर्ष/सेमेस्टर की मार्कशीट (दूसरे/तीसरे/चौथे वर्ष के छात्रों के लिए)
  • सरकार द्वारा जारी पते का प्रमाण (जैसे, आधार कार्ड)
  • पारिवारिक आय का प्रमाण (निम्नलिखित दस्तावेजों में से कोई एक):
    • आयकर रिटर्न (आईटीआर) विवरण
    • वेतन पर्ची
    • फॉर्म 16 (यदि वेतनभोगी हैं)
    • बीपीएल/राशन कार्ड
    • तहसीलदार/बीडीपी द्वारा हस्ताक्षरित आय प्रमाण प्रमाण पत्र (ग्रामीण क्षेत्रों के लिए)
    • ग्राम पंचायत से पत्र/प्रमाणपत्र (हस्ताक्षरित एवं मुद्रांकित)
  • प्रवेश का प्रमाण (कॉलेज/स्कूल आईडी कार्ड, शैक्षणिक शुल्क रसीद) और शुल्क संरचना
  • संस्थान से बोनाफाइड प्रमाण पत्र
  • लाभार्थियों के बैंक खाते का विवरण
  • फोटो

Life Good Scholarship Apply

उम्मीदवार सबसे पहले इस भर्ती की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करें व ऑफिशल नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर ध्यानपूर्वक पढ़ें।

अब ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिंक (एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक नीचे दिया गया है) पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म को खोलें व उसमें पूछी गई सारी डिटेल सही-सही भरें।

फिर सभी आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अपलोड करें। फिर अन्त में आवेदन फॉर्म को सब्मिट कर प्रिन्ट आउट निकाल लेना है।

Life Good Scholarship Quick Links