NVS Non Teaching Staff Bharti 2024: नवोदय विद्यालय नॉन टीचिंग स्टाफ भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 10वीं 12वीं पास आवेदन करें

NVS Non Teaching Staff Bharti 2024: नवोदय विद्यालय समिति के द्वारा नॉन टीचिंग के अलग-अलग प्रकार के 1377 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नवोदय विद्यालय की इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में मांगे जा रहे है।

नवोदय विद्यालय में जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए), स्टेनोग्राफर, स्टाफ नर्स, एएसओ, ऑडिट असिस्टेंट, कैटरिंग सुपरवाइजर, इलेक्ट्रीशियन कम प्लंबर, मेस हेल्पर, मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) आदि पदों पर भर्ती निकली है।

इस भर्ती के लिए इच्छुक व पात्र उम्मीदवार 22 मार्च 2024 से 14 मई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया व भर्ती से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ दी गई है।

नवोदय विद्यालय समिति की इस भर्ती की पात्रता, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि से जुड़ी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है।

NVS Non Teaching Staff Bharti 2024 Application Fee

नवोदय विद्यालय समिति भर्ती के लिए आवेदन शुल्क निम्न प्रकार रखा गया है-

सामान्य वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये रखा गया है जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखे गए है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा।

NVS Non Teaching Staff Bharti 2024 Age Limit

नवोदय विद्यालय समिति भर्ती के लिए आयु सीमा निम्न प्रकार रखी गई है-

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग रखी गई है। साथ ही आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जायेगी।

NVS Non Teaching Staff Bharti 2024 Qualification

नवोदय विद्यालय समिति भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता निम्न रखी गई है-

पोस्ट नामरिक्तियोग्यता
महिला स्टाफ नर्स121बीएससी नर्सिंग
सहायक अनुभाग अधिकारी (एएसओ)5स्नातक + 3 वर्ष अनुभव
ऑडिट सहायक12बी.कॉम + 3 वर्ष अनुभव
कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी4हिंदी/अंग्रेजी में पीजी
विधि सहायक1एलएलबी (कानून में डिग्री)
आशुलिपिक2312वीं पास + स्टेनो
कंप्यूटर ऑपरेटर2बीसीए/ बी.एससी./ बी.टेक (सीएस/आईटी)
खानपान पर्यवेक्षक78होटल मैनेजमेंट में डिग्री
जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए)38112वीं पास + टाइपिंग
इलेक्ट्रीशियन सह प्लम्बर12810वीं पास + इलेक्ट्रीशियन/वायरमैन में आईटीआई + 2 वर्ष अनुभव
लैब अटेंडेंट16110वीं + डीएलटी या 12वीं विज्ञान के साथ
मेस हेल्पर44210वीं पास + 5 वर्ष अनुभव
मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस)1910वीं पास

NVS Non Teaching Staff Bharti 2024 Selection Process

नवोदय विद्यालय समिति भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन व मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा।

NVS Non Teaching Staff Bharti 2024 Apply

नवोदय विद्यालय समिति भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें-

उम्मीदवार सबसे पहले इस भर्ती की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करें व ऑफिशल नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर ध्यानपूर्वक पढ़ें।

अब ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिंक (एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक नीचे दिया गया है) पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म को खोलें व उसमें पूछी गई सारी डिटेल सही-सही भरें।

फिर सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। फिर अन्त में आवेदन फॉर्म को जाँच लेने के बाद फाइनल सब्मिट करें।

आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रख लें। इस प्रकार से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

NVS Non Teaching Staff Bharti 2024 Links

  • Apply Starts- 22.03.2024
  • Last Date to Apply- 14.05.2024
  • Official Notification- Click Here
  • Application Form- Click Here