पोस्ट ऑफिस की इस शानदार स्कीम में 10000 रुपए के निवेश पर मेच्योरिटी पर मिलेंगे 14490 रुपए, जानिए क्या है यह बचत स्कीम और कैसे ले लाभ

पोस्ट ऑफिस द्वारा कई सारी बचत स्कीम चलाई जा रही है। पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम्स में टैक्स छूट का भी लाभ मिल जाता है। पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही इन बचत स्कीम्स में से एक ऐसी स्कीम जिसमे 10000 रुपए के निवेश में 14490 रुपए मेच्योरिटी पर मिल जाते है।

पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही इस स्कीम में आपको गारंटीड रिटर्न मिल जाता है इसके अलावा इसमें आपके पैसे भी सुरक्षित रहते है। हम पोस्ट ऑफिस की जिस बचत स्कीम की बात कर रहे है उसका नाम नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (आठवां इश्यू) है।

इस स्कीम में आपके पैसे पूरी तरह से सेफ रहते है क्योंकि इस स्कीम में भारत सरकार से सपोर्ट मिलता है। नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम की मेच्योरिटी अवधि 5 साल की होती है यानी की आप इस स्कीम में 5 साल तक अपना निवेश कर सकते हो।

इस स्कीम में आपको बेहतर रिटर्न मिलेगा इसके साथ ही टैक्स छूट का लाभ भी मिलेगा। पोस्ट ऑफिस की इस बचत स्कीम में एक सुविधा यह भी है की इसमें आप अपना अकाउंट दूसरे व्यक्ति को भी ट्रांसफर कर सकते है। आइये जानते है इस स्कीम के बारे में विस्तार से-

क्या है पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम?

पोस्ट ऑफिस की विभिन्न प्रकार की बचत स्कीम्स में से नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम भी प्रमुख है। यह बचत स्कीम काफी लोकप्रिय रही है। पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक़ इस स्कीम में सिंगल अकाउंट और ज्वाइंट अकाउंट दोनों प्रकार के अकाउंट खोले जा सकते है।

इस स्कीम में एक अकेला वयस्क अपना अकाउंट खुलवा सकता है। इस स्कीम की खास बात यह है की इसमें 10 साल से ज्यादा उम्र के नाबालिग भी अपने नाम से खाता खुलवा सकते है। इसके अलावा नाबालिग की ओर से अभिभावक भी खाता खुलवा सकते है। इसके अलावा तीन वयस्क मिलकर अपना ज्वाइंट खाता खुलवा सकते है।

ऐसे मिलेगा रिटर्न

पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टीफिकेट स्कीम (आठवां इश्यू) में बेहतरीन रिटर्न मिल जाता है। इस स्कीम में फिलहाल 7.7 प्रतिशत की दर से सालाना ब्याज दर दी जा रही है।

यदि आप इस स्कीम में 5 साल में 10000 रुपए निवेश करते है तो आपको मेच्योरिटी पर 4490 रुपए ब्याज के साथ कुल 14490 रुपए मिल जाते है। भारत सरकार द्वारा इस स्कीम में ब्याज दर तिमाही समीक्षा के आधार पर देती है।

अधिकतम निवेश कितना कर सकते है?

पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टीफिकेट स्कीम (आठवां इश्यू) में आप कम से कम 1000 रुपए से अपना निवेश शुरू कर सकते हो। वही इस स्कीम में कोई भी निवेशक 100 रुपए के मल्टीपल में अधिकतम कितने भी रुपए निवेश कर सकते है यानी की इस स्कीम में निवेश की अधिकतम कोई सीमा नहीं है।

इस स्कीम की मेच्योरिटी 5 साल की होती है, 5 साल बाद आप अपनी जमा रकम को ब्याज के साथ में निकाल सकते हो। पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टीफिकेट स्कीम (आठवां इश्यू) में आपको इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत छूट भी मिल जाती है।

क्या मेच्योरिटी से पहले इस स्कीम से पैसे निकाले जा सकते है?

पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टीफिकेट स्कीम (आठवां इश्यू) में आप अपने पैसे मेच्योरिटी से पहले बाहर नहीं निकाल सकते हो। किसी विशेष परिस्थिति के दौरान ही आप अपने पैसे निकाल सकते हो। इस स्कीम को निम्न कारणों से बंद करवाया जा सकता है-

  • अकाउंट होल्डर का निधन हो जाने पर
  • ज्वाइंट अकाउंट होने की स्थिति में किसी एक सदस्य का निधन हो जाने पर
  • कोर्ट के किसी ख़ास आदेश पर
  • किसी अथॉरिटी को खाता गिरवी रखने पर