Rajasthan Teacher Transfer Policy: राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षक तबादला नीति को लेकर बड़ा अपडेट, जानिए क्या कहा सचिव कृष्ण कुणाल ने

राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षक तबादले लम्बे समय से अटके हुए है। अब सरकारी शिक्षकों के तबादले के लिए नई तबादला नीति का ड्राफ्ट तैयार कर लिए गया है। स्कूल शिक्षा के शासन सचिव कृष्ण कुणाल के द्वारा शिक्षकों से वार्ता के दौरान इस बात का खुलासा किया। नई तबादला नीति से प्रदेश के 95 फ़ीसदी शिक्षक को राहत मिलेगी। सचिव ने बताया कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले इस बार नीति के आधार पर ही ऑनलाइन किए जाएंगे। चलिए इस आर्टिकल में विस्तार से जानते है..

मंत्रिमंडलीय उप समिति की मंजूरी के बाद लागू होगा

हरियाणा व ओडिशा जैसे राज्यों की ट्रांसफर पॉलिसी का अध्ययन कर राजस्थान में एक पारदर्शी शिक्षक तबादला नीति का ड्राफ्ट तैयार किया गया है। जल्द सभी शिक्षक संघों से वार्ता कर इसका ड्राफ्ट जारी किया जाएगा। इस नई तबादला निति से शिक्षकों के स्थानांतरण में राजनीतिक हस्तक्षेप पूरी तरीके से बंद करने की योजना है।

सचिव ने कहा कि प्रस्ताव को मंत्रिमंडलीय उप समिति के सामने पेश किया जाएगा। समिति की मंजूरी के बाद सरकार के स्तर पर इसे लागू किया जाएगा। अगर राजस्थान में यह पॉलिसी लागू होती है तो हरियाणा व ओडिशा की तरह ऑटो अपडेट-जनरेट प्रक्रिया के तहत शिक्षकों का दूसरे स्कूलों में तबादला हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *