शिक्षा विभाग में तैनात लाखो शिक्षक अपने तबादले के आदेश का इंतजार कर रहे है। लेकिन अब इन शिक्षकों को ज्यादा इन्तजार नहीं करना पड़ेगा, राज्य सरकार द्वारा अब जल्द ही इस पर फैसला सुनाया जाएगा। जानकारी के लिए बता दे की शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कोटा में मिडिया से बातचीत करते हुए कहा की शिक्षकों के तबादले को लेकर सरकार जल्द ही आदेश जारी करेगी। राजस्थान में भजन लाल सरकार अब शिक्षकों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी देगी। लंबे समय से ट्रांसफर का इन्तजार कर रहे शिक्षकों के लिए शिक्षा मंत्री ने नई उम्मीद जगाई है। आइए जानते है संबंधित पूरी खबर-
राज्य सरकार कब करेगी शिक्षकों के तबादले पर फैसला?
राजस्थान के शिक्षा विभाग के शिक्षकों को तबादले के आदेश का इन्तजार है, ऐसे में वे नई सरकार पर उम्मीद लगाए बैठे है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा की अपने ट्रांसफर का इन्तजार कर रहे लाखो शिक्षकों को सरकार की ओर से अब बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। शिक्षा मंत्री ने कहा की केबिनेट मीटिंग के बाद शिक्षकों के तबादले के बारे में मुख्यमंत्री फैसला लेंगे।
केबिनेट मीटिंग का इन्तजार है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इससे पहले यह कहा था की शिक्षकों के तबादले लोकसभा चुनाव के बाद से ही होंगे। इसीलिए अब शिक्षकों को उम्मीद है की सरकार जल्द ही तबादले के बारे में अपना फैसला सूना सकती है।
डेढ़ साल से कर रहे है इंतजार?
जैसा की हम जानते है 15 जनवरी 2023 को पिछली सरकार ने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले पर प्रतिबंध लगा दिया था। इस प्रतिबंध के बाद से सरकारी शिक्षक अपने तबादले का इन्तजार कर रहे है। प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद करीब 389 दिनों के बाद ट्रांसफर पर रोक हटा दी गई थी। लेकिन तब भी शिक्षा विभाग को इससे अलग रखा गया।