REET Exam Pattern Update 2024: रीट परीक्षा पर बड़ा अपडेट! रीट परीक्षा अब पुराने पैटर्न पर ही होगी, पुराने पैटर्न पर ही करनी होगी तैयारी

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा रीट परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है। सरकारी शिक्षक बनने का सपना पूरा करने और अपने उज्जवल भविष्य को बनाने के उद्देश्य से लाखो अभ्यर्थी तैयारी में जुटे हुए है।

रीट भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को सरकार जल्द ही खुशखबरी देने वाली है। जल्द ही राज्य सरकार द्वारा रीट की नई भर्ती निकाली जाएगी। राज्य सरकार रीट की भर्ती के लिए पूर्ण तैयारी में लगी हुई है।

वे अभ्यर्थी जो की थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे है वे पुराने पैटर्न को ही फॉलो करते हुए चले। क्योंकि सरकार द्वारा अब पुराने पैटर्न के आधार पर ही रीट परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा। राज्य की पिछली सरकार ने रीट भर्ती को हर साल करवाने का फैसला लिया था। इस बार रीट भर्ती परीक्षा में 18 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हो सकते है।

क्या था पुराना पैटर्न?

रीट भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को कर्मचारी चयन बोर्ड ने जानकारी दी की रीट परीक्षा के दो पेपर वाला पैटर्न ही रहेगा। शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले युवा अपनी तैयारी में जुट जाए। रीट भर्ती जल्द ही निकाली जा सकती है।

जैसा की हम जानते है पिछली बार रीट भर्ती परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा करवाया गया। इसीलिए इस बार भी रीट परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा ही करवाया जा सकता है।

रीट भर्ती परीक्षा में ये रहेगा पैटर्न

लेवल प्रथम

विषयप्रश्नों की संख्या
बाल मनोविज्ञान30
हिंदी (प्रथम भाषा )30
अंग्रेजी / संस्कृत / उर्दू ( द्वितीय भाषा )30
पर्यावरण अध्ययन व गणित60
योग150

नोट- लेवल प्रथम में 150 अंको का प्रश्न पत्र होगा जिसमे 150 प्रश्न शामिल होंगे, प्रत्येक प्रश्न एक अंक का रहेगा। नकारात्मक अंको का प्रावधान नहीं है।

लेवल द्वितीय

विषयप्रश्नों की संख्या
बाल मनोविज्ञान30
हिंदी ( प्रथम भाषा )30
अंग्रेजी / संस्कृत / उर्दू ( द्वितीय भाषा )30
सामाजिक विज्ञान / विज्ञान एवं गणित60
कुल योग150

नोट- लेवल द्वितीय का प्रश्न पत्र भी 150 अंको का रहेगा और जिसमे 150 प्रश्न शामिल होंगे और प्रत्येक प्रश्न एक अंक का रहेगा। नकारात्मक अंको का प्रावधान नहीं है।

जाने क्या है पैटर्न?

राजस्थान में नई सरकार के गठन के बाद पहली बार रीट परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। अभ्यर्थियों को नई सरकार से रीट की नई भर्ती के नोटिफिकेशन के जल्द आने की पूरी उम्मीद है। बताया जा रहा है की इस भर्ती में 18 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हो सकते है।

जैसा की हम जानते है कक्षा 1 से 5 तक में लेवल प्रथम के शिक्षकों को शामिल किया जाता है। वही कक्षा 6 से 8 तक में लेवल द्वितीय के शिक्षकों को शामिल किया जाता है। परीक्षा के प्रश्न पत्र में राजस्थान सामान्य ज्ञान के साथ ही राजस्थान का भूगोल , अर्थव्यवस्था, इतिहास और समसामायकी के प्र्शन पूछे जा रहे है।