Sainik School Admission: सैनिक स्कूल में कौन कर सकता है पढ़ाई? सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा कैसे होती है, जाने पूरी डिटेल

देश के टॉप स्कूलों में पढ़ाई करना एक बड़े सपने से कम नहीं है। अभिभावकों का भी सपना रहता है की मेरे बच्चे का किसी अच्छे स्कुल में दाखिला हो। केंद्र सरकार के अधीन चलने वाले स्कूलों में से सैनिक स्कुल, जवाहर नवोदय विद्यालय, आर्मी स्कुल आदि टॉप सरकारी स्कुल है।

जहाँ पर पढ़ने का सपना आज के समय लगभग हर एक बच्चे देखते है। इन स्कूलों में सिलेक्शन लेकर पढ़ाई करना किसी सपने से कम नहीं है। सैनिक स्कूलों में चयनित होने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होता है। सैनिक स्कूलों में पहले सिर्फ लड़को का ही चयन किया जाता था लेकिन अब लड़कियों को भी एडमिशन दिया जाता है।

यानी की अब सैनिक स्कुल में लड़के और लड़किया दोनों अपना दाखिला ले सकते है। भारत में अगर हम सैनिक स्कूलों की बात करे तो यहाँ कुल 33 सैनिक स्कुल है। सैनिक स्कूलों को भारतीय सशस्त्र बलों में छात्रों के चयन के लिए जाना जाता है। देश के सभी सैनिक स्कूलों में प्रवेश अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दिया जाता है।

इसमें चयनित होने वाले बच्चो को दाखिला दिया जाता है। आप इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम की आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in को विजिट करके भी देख सकते है। इसके अलावा आप प्रवेश, नोटिफिकेशन की जानकारी आप सैनिक स्कुल सोसायटी की आधिकारिक वेबसाइट sainikschoolsociety.in पर जाकर देख सकते हो।

सैनिक स्कूल में कौन एडमिशन ले सकता है?

बच्चो के एडमिशन लेने के लिए सैनिक स्कुल द्वारा प्रवेश परीक्षा ली जाती है। सैनिक स्कुल में प्रवेश, प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक लाने पर दिया जाता है। भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों के बच्चो को बेहतरीन शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए सैनिक स्कुल स्थापित किए गए है।

सैनिक स्कूलों में अधिकतर सीटे सैनिक कर्मियों के बच्चो के लिए रिजर्व रहती है। इसके आलावा सिविलियन बच्चे भी यहाँ एडमिशन ले सकते है। इसके लिए उन्हें प्रवेश परीक्षा पास करनी रहती है। आम नागरिक के बच्चे भी प्रवेश परीक्षा पास करके अपना एडमिशन ले सकते है।

सैनिक स्कूल में प्रवेश परीक्षा कैसे होती है?

सैनिक स्कुल में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले विद्यार्थी को अपना आवेदन करना होगा। जनवरी माह में अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है। जिसमे चयनित होने वाले बच्चो को ही एडमिशन दिया जाता है। सैनिक स्कुल की अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा हर साल जनवरी माह में ही आयोजित की जाती है।

आवेदन फॉर्म भरने के लिए आवेदकों को शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके लिए अनुसूचित वर्ग और अनुसूचित जनजाति वर्ग के स्टूडेंट को 400 रुपए का शुल्क भुगतान करना होगा और वही सामान्य, ओबीसी और अन्य वर्ग के स्टूडेंट को 550 रुपए के शुल्क का भुगतान करना होगा।

सैनिक स्कूलों में एडमिशन का क्या फायदा है?

  • सैनिक स्कुल देश के टॉप सरकारी स्कूलों में से एक है।
  • यहाँ पर एडमिशन के लिए बच्चे और अभिभावक का सपना रहता है।
  • सैनिक स्कुल में बेहतरीन शिक्षा के साथ ही अनुशासन और ट्रेनिंग भी दी जाती है।
  • यहाँ से निकलने वाले बच्चे बेहतर इंसान बनने के साथ ही अपने करीयर बढ़िया तरिके से सेट करने में समर्थ हो पाते है।
  • सैनिक स्कूलों में प्रवेश लेकर टॉप लेवल की शिक्षा प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *