बड़ी खबर! सीएम भजन लाल शर्मा 88 लाख पेंशनर्स के खातों में डालेंगे 1038.55 करोड़ रुपए, जानिए पूरी खबर

जैसा की हम जानते है राजस्थान सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को बढ़ाकर 1150 रुपए कर दिए गए है। पहले राज्य सरकार के द्वारा पेंशनर्स को 1000 रुपए दिए जाते थे। अब राज्य सरकार द्वारा पेंशनर्स को 150 रुपए बढ़ाकर दिए जाएंगे। राज्य सरकार के द्वारा बढ़ी हुई पेंशन की राशि अप्रैल से दी जा रही है।

सीएम भजन लाल शर्मा 27 जून को झुंझुनू दौरे के दौरान एक कार्यक्रम में 88.44 लाख लाभार्थियों के खातों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की बढ़ी हुई राशि ट्रांसफर करेंगे। यह राशि लाभार्थियों के बैंक खातों में डीबीटी करेंगे। इसके अलावा कार्यक्रम में सीएम भजन लाल शर्मा लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे।

सीएम भजन लाल शर्मा लाभार्थियों के बैंक खातों में 1038.55 करोड़ रुपए की पेंशन राशि ट्रांसफर करेंगे। राजस्थान सरकार के द्वारा बुजुर्गो, दिव्यांगों और जरूरतमंद महिलाओ को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशन दी जाती है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के झुंझुनू में कार्यक्रम के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री अविनाश गहलोत भी मौजूद रहेंगे।