SSC GD Constable Result 2024 Update: एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट को लेकर आई बड़ी अपडेट, यहाँ देखें डिटेल

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती रिजल्ट को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। एसएससी कांस्टेबल जीडी का रिजल्ट अब 46617 के लिए जारी करने की घोषणा की गई है। एसएससी जीडी का रिजल्ट अगले सप्ताह कभी भी जारी किया जा सकता है।

बता दें कि एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 नवंबर से 31 दिसंबर तक मांगे गए थे इसके बाद 20 फरवरी से 7 मार्च 2024 तक परीक्षा का आयोजन हुआ था कुछ बचे हुए अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा 30 मार्च 2024 को आयोजित हुई थी। इसके बाद आधिकारिक उत्तर कुंजी जारी कर दी गई थी।

अब जल्द ही विभाग के द्वारा परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक माफ तोल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। शारीरिक दक्षता व शारीरिक मापन केवल क्वालीफाइंग होगी। इस भर्ती की फाइनल मेरिट लिखित परीक्षा के आधार पर जारी होगी।

एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट कब जारी होगा?

एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा के परिणाम का लाखों उम्मीदवार बेसब्री से इंतजार कर रहे है। विभाग के द्वारा 13 जून को नोटिस जारी किया गया था जिसमें पदों की संख्या को बढाकर 46617 पद कर दिए गए। अब जल्द ही एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा के परिणाम जारी किये जाने की सम्भावना है। एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट अगले सप्ताह जारी किया जा सकता है।

इतनी रह सकती है कटऑफ

इस भर्ती में लिखित परीक्षा के लिए कटऑफ वर्गानुसार अनरिजर्व कैटेगरी के लिए 140-150, ओबीसी के लिए 137-147, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 135-145, एससी के लिए 130-140 एवं एसटी के लिए 120 से 130 रह सकता है।

उम्मीदवारों को बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से 46617 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट कैसे चेक करें?

एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा के परिणाम चेक करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करें।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट के सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अब एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2024 पर क्लिक करें।
  • आपके सामने रिजल्ट की पीडीएफ खुल जायेगी।
  • पीडीएफ में अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते है।
  • रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *